top of page

गुरु पूजन उत्सव एवं भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि मनी

Updated: Jul 19

नई दिल्ली/ आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के दिल्ली डाबरी पालम रोड स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में सभी गुरुओं के प्रति पूजन एवं आराधना की गई। आज शाश्वत हिंदू के प्रेरणा ऋषि श्री महर्षि वाल्मीकि, सुप्रसिद्ध चिंतक श्री अरविंदो,स्व. परम पूज्य शंकराचार्य श्री ब्रह्मानन्द सरस्वती जी ,सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार श्री पवन श्रीवास्तव जी और लोक कलाकार भिखारी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।


इस अवसर पर कवि एवं पत्रकार एवं शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के कार्यालय मंत्री के डी पाठक ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गुरु परंपरा की महिमा शास्त्रों में भी बताई गई है गुरु की कृपा से ही ईश्वर की की भी प्राप्ति होती है। उन्होंने सनातन संस्कृति को में गुरु, मंदिर और देव संस्कृति की संज्ञा दी। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर स्मृति न्यास के अध्यक्ष और भोजपुरी लोक गायक गजाधर ठाकुर ने भिखारी ठाकुर जी को भोजपुरी संस्कृति का महान व्यक्तित्व बताया उन्होंने कहा कि भिखारी ठाकुर की रचनाओं में समाज सुधार की क्रान्तिकारी विचार को आगे बढ़ाया है। हमें अपने महापुरुषों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जन हित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चौरसिया समाज के नेता भाई श्री श्याम सुंदर दास ने कहा कि भिखारी ठाकुर जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। हिंदी साहित्य के प्राध्यापक डॉ गुंजन कुमार झा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु तत्व की महिमा अपरंपार है ये बात नई पीढ़ी को बतानी होगी! अधिवक्ता एवं पत्रकार श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने अपने परिवार में बच्चों को गुरु महिमा बतानी चाहिए उन्होंने भिखारी ठाकुर जी को महान समाज सुधारक बताया।सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिव दत्त ठाकुर ने कहा कि भारत में ज्ञान विज्ञान को गुरुओं और ऋषि महर्षियों ने बचाई है। शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के कार्यालय प्रभारी रंगकर्मी कुलदीप भार्गव ने भिखारी ठाकुर जी सहित सभी गुरु देवों को नमन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर रंगकर्मी मनोज कुमार झा भी शामिल हुए।

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page