top of page

चलो गांव की ओर " फिल्म से आकर्षण पटेल करेंगे अभिनय की शुरुआत।

Updated: Jun 29


सिने आजकल व सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- यह फ़िल्म ग्रामीण आँचल से रोजगार् की  तलाश में शहरों में पलायन कर रहे युवाओं की  समस्याओ पर आधारित बॉलीवुड हिन्दी फिल्म है ।इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ग्रामीण आँचल में होंगी। तथा उत्तर प्रदेश की नई प्रतिभाओ को इस फिल्म में अभिनय का मौका मिलेगा।

आकर्षण पटेल (नवोदित अभिनेता)
आकर्षण पटेल (नवोदित अभिनेता)

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर के गांव दरियापुर छेदिया के गरीब पटेल परिवार में पैदा हुए आकर्षण पटेल दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े है।

पटेल की शिक्षा बिन्दकी के दयानंद इंटर कॉलेज और अभय प्रताप  डिग्री कालेज से बी ए की पढ़ाई पूरी करने के बाद कानपुर के  महाराजपुर आई टी आई इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिसियन् से आई टी आई की।ग्रामीण परिवेश और गरीब परिवार में पैदा होने के वाबजूद भी बड़े बड़े सपने देखना और बड़ा लक्ष्य तय करना जीवन का आधार ही बना लिया।

एक दिन इन्होंने इंस्टाग्राम पर पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० की पोस्ट में कुछ विडिओ देखा।

वहाँ से फिल्म निर्माता-निर्देशक  पदमसिंह पारस जी का  नम्बर मिला।

बड़ी हिम्मत जुटाने के बाद निर्माता निर्देशक पदमसिंह पारस से बात की और अपने दिल की बात और फिल्म इंडस्ट्री में जाने के बारे बातें की। और उनके कहने पर राजस्थान से दिल्ली आ गया। और पारस फिल्म्स मीडिया के निर्देशक से मिला।और हमने बात की और उनके द्वारा किये गये कामों को देखा ।उसके बाद मुझे पुरा यकीन हो गया ।फिर हमने अपना स्क्रीन टेस्ट दिया।

एक्टिंग करने के बाद जब मैंने देखा कि मुझे अभी एक्टिंग करने में घबराहट हो रही थी।उसके बाद मुझे ऐसा लगा कि मुझे एक्टिंग के प्रशिक्षण की  जरूरत है।तो मैंने एक्टिंग की ट्रैनिंग लेने का फैसला किया। पदमसिंह पारस जी का कहना है कि में उतने ही लोगों को ट्रेनिंग देता हूं।जिन्हें मुझे अपनी फिल्मों में काम देना होता है।

पदम सिंह पारस (निर्माता व निर्देशक)
पदम सिंह पारस (निर्माता व निर्देशक)

पटेल का कहना है कि पारस जी ने मेरा सलेक्शन आनेवाली फिल्म "चलो गांव की ओर " के  लिये कर लिया । सलेक्शन की  खबर सोशल मीडिया पर देखी तो लोगो ने पटेल को बधाई मिलने लगा।

आगे उनका कहना है कि बधाइयों को देखकर व सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,क्योंकि मेरा बर्षो का सपना अब पूरा होने जा रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे काम को देखकर हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में छुपे हुए कलाकारों का भी हौसला बढ़ेगा। और ज़्यादा से ज़्यादा ग्रामीण प्रतिभा वान कलाकारो को भी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। निर्माता व निर्देशक पारस जी का भी कहना है को फिल्म की  शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश की  लोकेशन पर जल्द जी शुरु होने जा रही है।

सी मीडिया दिल्ली से खास खबर

Comments


bottom of page