धन जी पटेल दूसरे बार बने जनता दल यू बलिया का जिला अध्यक्ष
- CINE AAJKAL
- Jul 19
- 1 min read

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया- बलिया----जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने धनजी पटेल को बलिया जिला के अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे आशा किया है कि पार्टी के प्रति निष्ठा लगन एवं कार्य कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अपेक्षा है कि पार्टी की नीतियो एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा अपने जनपद में पार्टी संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने तथा सदस्यता अभियान में गतिशीलता लाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे पार्टी के नेताओं ने तथा शुभचिंतकों ने पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा बलिया शहर में स्थित मंदिरों में दर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया गया धनजी पटेल ने कहा कि मैं पार्टी की नीतियों व विचारों को जनता के बीच जाकर संगठन के प्रति तन और मन लगाकर कार्य करने का वादा करता हूं उन्होंने कहा कि बलिया की जानता की समस्याओं के लिए हर समय संभव प्रयास करते रहेंगे की उनकी समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष रखकर हल करने का प्रयास करेंगे
सी मीडिया बलिया से विजय कुमार सोनी की खास खबर।



Comments